प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर दिल्ली के लोगों ने लगाई विश्वास की मोहर : मनीष ग्रोवर
केजरीवाल अपने अहंकार व झूठ के कारण हारे, देशद्रोह का होना चाहिए मुकदमा दर्ज

रोहतक, 8 जनवरी : पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली के लोगों ने अपनी मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कार्यकत्र्ताओं ने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिसकी बदौलत 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने भाजपा की सकार बनाने पर दिल्ली के लोगों का तह दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि डबल इंजन की सरकार अब दिल्ली में तेजी के साथ विकास में आगे बढ़ेगी। साथ ही पूर्व मंत्री ग्रोवर ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल अपने अहंकार व झूठ के कारण हारे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा पर झूठा आरोप लगाया कि यमुना के पानी में जहर मिला दिया है, जबकि यह पानी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी पी रहे है, लोगों ने केजरीवाल के इसी झूठ को सिरे से नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया, जिसकी बदौलत आज दिल्ली में भाजपा ने जीत दर्ज की। ग्रोवर ने अरविंद केजरीवाल पर यमुना में जहर मिलाने के बयान पर केजरीवाल को उग्रवादी की संज्ञात देते हुए राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की। दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर सेक्टर 36 में स्थित मंगल कमल कार्यालय में भी लड्डू बांट कर कार्यकत्र्ताओं ने खुशी मनाई।