थाना साइबर सोनीपत नें जनवरी माह में कूल 9 मुकदमों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,

सोनीपत :-थाना साइबर सोनीपत नें जनवरी माह में कूल 9 मुकदमों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 35 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी गई रकम से तकरीबन 13लाख रूपये से ज्यादा बरामद व 109फोन, 10 लैपटॉप, 165 पासबुक, 200एटीएम व 42 चैक बुक भी किये बरामद
पुलिस आयुक्त सोनीपत के कुशल नेतृत्व में तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत एवं साइबर सुश्री प्रबीना पी. आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में, सोनीपत के साइबर थाना ने जनवरी माह में साइबर धोखाधड़ी अपराध के मामले में कूल 9 मुकदमों में सफलता हासिल करते हुए पंजाब, राजस्थान, बिहार व उत्तर प्रदेश से 35अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन मामलो की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत एवं साइबर सुश्री प्रबीना पी. IPS ने बताया कि साइबर थाना प्रबन्धक निरीक्षक बसंत कुमार की पुलिस टीम ने माह जनवरी 2025 में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साइबर ठगी के 9 मामलो में 35 साइबर अपराधियों को कुशलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से ठगी की गई रकम में से कूल बरामद 13 लाख 41 हजार रूपये, जिनमे से 10 लाख 81 हजार रूपये बैंक खातों में फ्रीज किये गये है। इस दौरान अलग-अलग अपराधियों से 109 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, 165पासबुक, 200 एटीएम व 42 चैक बुक बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों को अदालत के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की तथा बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इनमें से मुख्य घटना :-
21 दिसम्बर 2024 को संदीप पुत्र कृष्ण निवासी गाँव छतेहरा जिला सोनीपत ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 11.12.2024 को मै अपने परिवार सहित शादी में गया हुआ था। शादी में मेरा मोबाईल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। शादी समाप्त होने के बाद मै अपने घर आ गया। मैने सुबह उठकर अपना फोन देखा तो मेरे फोन से कोई कॉल नही आ रही थी न जा रही थी। दिनांक 13.12.2024 को मैने अपना फोन दुकान पर दिखाया फिर भी कोई हल नही हुआ। दिनांक 16.12.2024 को मै व मेरा लडका मोहित बैंक मे अपने खाते से पैसे निकलवाने गये तो मुझे पता चला कि मेरे खाते से दिनांक 13.12.2024 से 16.12.2024 तक करीब 27,20,598/- रुपये निकाले पाये गये। मैने अपने फोन को चैक किया तो इसमे पैसे कटने का कोई मैसेज नही पाया गया। मेरे फोन में मेरी सिम नही पाई गई किसी ने फर्जी तरीके से मेरी सिम को बदल दिया। यह पैसा मेरी अनुमति के बिना किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मेरे फोन को हैक करके फर्जी तरीके से ठगी की गई है।
इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत एवं साइबर सुश्री प्रबीना पी. आईपीएस ने बताया कि साइबर थाना प्रबन्धक निरीक्षक बसंत कुमार की पुलिस टीम ने माह जनवरी 2025 में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले में 14 साइबर अपराधियों को कुशलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से ठगी की गई रकम में से कूल बरामद 11 लाख रूपये, जिनमे से 10लाख रूपये बैंक खातों में फ्रीज किये गये है। इस दौरान अलग-अलग अपराधियों से 107 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, 165 पासबुक, 200 एटीएम व 42 चैक बुक बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों को अदालत के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की तथा बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डीसीपी ईस्ट सोनीपत एवं साइबर सुश्री प्रबीना पी. आईपीएस ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, वेरिफाइड एप का इस्तेमाल न करें तथा व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप से सावधान रहें जो वर्क फ्रॉम होम व फर्जी ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लालच देते हैं। इसके बाद भी यदि आप साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं या फिर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें।