Breaking NewsBusinessPoliticsRohtakकेंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने खादय पदार्थो पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का किया काम : बजरंग गर्ग

व्यापारी प्रतिनिधियों की हुई अहम बैठक, सरकार द्वारा जारी बजट में जीएसटी दरे कम ना करने पर जताई नाराजगी

रोहतक, 6 फरवरी। हरियाणा प्रेदश व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक वीरवार को प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केन्द्रीय सरकार द्वारा हाल ही में जारी बजट को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी प्रकट करते इसे व्यापारी व जनता विरोधी बजट बताया। गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जरूरत के समान पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर कोई टैक्स नहीं था मगर सरकार ने इन पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू करते समय कहा था कि देश में जीएसटी के तहत एक ही टैक्स होगा, लेकिन सरकार ने 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत चार प्रकार के टैक्स लगाकर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के बाद अनाज पर मार्केट फीस समाप्त करनी थी वह भी खत्म नहीं की है, जो सरासर गलत है। केंद्र सरकार ने जिन वस्तुओं पर टैक्स नही था उस पर टैक्स लगा दिया। देश में खाद्य वस्तुएं व हर जरूरत का समान पहले से लगभग दो गुणा से ज्यादा महंगा हो गया है। इस अवसर पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी में टैक्सों की दरें कम करके सिर्फ दो स्लैब करने की जरूरत है जबकि केंद्र सरकार ने भी जीएसटी में सलीकरण करके टैक्स कम करने की बात कही थी मगर केंद्र सरकार ने केंद्रीय वार्षिक बजट में किसी प्रकार की जीएसटी में रियायतें ना देने से व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। इस अवसर पर रमेश खुराना, पंकज सचदेवा, गौरव मित्तल, राजेंद्र बंसल, सुभाष गुज्जर, पवन गर्ग, राहुल जैन, कमलेश चहल, राजीव अत्री, प्रेम आहूजा, सुनील कुमार, गुलशन गिरधर, जितेंद्र कुमार, महेश आहूजा, संजय सोनी, राजकुमार, राम जी गहलोत, राजकुमार जिंदल, प्रिंस साहनी, प्रवीण वधवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button