गोहाना के एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने उड़ाए 249000 रुपए

गोहाना :-गोहाना में साइबर अपराधियों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है। गोहाना के रहने वाले एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 49 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खेड़ी दमकन गांव के निवासी सोमबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका HDFC बैंक में खाता है। 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच उसके बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 49 हजार रुपए निकाल लिए गए। जैसे ही उन्हें अपने खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना सदर गोहाना में भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 318(4) और 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एसआई मुनीष के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। साइबर अपराधों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


