Breaking NewsCrimeGohanaRohtakपुलिस प्रशासन

जागसी थाना बरोदा एरिया से 1.115 किलोग्राम चरस के साथ तीन नशा तस्करों को किया काबू

रिट्ज कार मे उत्तर प्रदेश से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे थे तीनों अपराधी

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की नशा तस्करो पर बड़ी कार्यवाही।

गोहाना / रोहतक : 05 फरवरी 2025 : प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन नशा तस्करों को थाना बरोदा एरिया से गिरफ्तार किया।

विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए हरियाणा एनसीबी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी रोहतक यूनिट के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधिक्षक सतेंद्र कुमार और इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार स.उप.नि. रोहताश अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में सहित बरोदा थाना एरिया मे मौजूद थे। उसी समय सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली की तीन नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप लेकर गाँव जागसी की तरफ से गुजरने वाले है, तुरंत एक्शन लेते हुए सहायक उप निरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू कर लिया गया। हरियाणा एनसीबी टीम को संदिग्ध द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवकों की तलाशी ली गयी तो आरोपियों के पास से 1.115 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान रणबीर उर्फ काला, जोगिंद्र उर्फ जोगा और रोहित उर्फ सोनू के रूप मे हुई। तीनों आरोपी जींद जिले के रहने वाले है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

वणिज्य मात्रा का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। यूनिट इंचार्ज निरीक्षक सुखपाल सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है आरोपियों पर थाना बरोदा जिला सोनीपत मे मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओ के तहत वणिज्य मात्रा का मुकदमा दर्ज करवाकर आगामी तफतीश शुरू कर दी गई है। आरोपी रिट्ज कार मे मादक पदार्थ को उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे और उनका मुख्य उदेश्य इसको राज्य मे अलग-अलग जगह पर सप्लाई करना था। आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख प्रस्तुत करके रिमान्ड लेकर आरोपीयों से आगामी तफ्तीश की जाएगी ताकि नशे के नेक्सस को तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके।

नशा तस्करों को नहीं बक्शा जाएगा, बेखोफ 90508-91508 पर आमजन दे नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया की आमजन से अपील करते हुए नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना देंने का आग्रह किया, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके और इसके साथ-साथ सभी से #bucketchallenge का हिस्सा बनने का भी कहा ताकि समाज मे नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाया जा सके।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button
03:50