अवैध शराब की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
गोहाना :-जिले की क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ बुधा पुत्र राजपाल निवासी देवीपुरा कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 22 अप्रैल 2024 को थाना बरोदा में नियुक्त उप निरीक्षक जगबीर बराये गस्त पडताल जुराईम महम रोड जम्मु कटरा फलाईऔवर के नीचे नजदीक शुगर मिल गाँव आहुलाना पर मौजुद था कि जो पुलिस ने चैकिंग शुरू की तो थोडी देर बाद गोहाना की तरफ से एक छोटा हाथी टाटा ऐस रंग सफेद आया जिसे पुलिस टीम ने रूकवा कर चालक का नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम सुरेश पुत्र नफे निवासी कथुरा जिला सोनीपत बतलाया जिससे पुछा कि गाडी मे क्या है तो उसने बतलाया कि गाडी मे कुल 200 पेटिया देशी शराब है। जिसको नियमानुसार चैक करने पर गाडी के अन्दर 130 पेटी देशी शराब बोतल मार्का जगाधरी न0.1, 35 पेटी देशी शराब अध्धा मार्का जगाधरी न0.1 व 35 पेटी देशी शराब पव्वा मार्का जगाधरी न0.1 पाई। जो गाडी चालक को मैने पास व परमिट व अन्य दस्तावेज पेश करने बारे कहाँ तो चालक मौका पर कोई पास व परमिट पेश नही कर सका। इस घटना का भारतीय आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों सुरेश पुत्र नफे व जयभगवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ बुधा पुत्र राजपाल निवासी देवीपुरा कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।