दुकान से रूपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

अनिल जिंदल, गोहाना :-जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें दुकान से रूपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र बलबीर निवासी आँवली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 21.01.2025 को दिलबाग पुत्र जीतराम निवासी गढ़ी सराय, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरी गढ़ी सराय में परचून की दुकान है और दिनाक 19.01.2025 को करीब 1 PM बजे मैं अपनी दुकान पर मौजूद था तभी एक व्यक्ति हैल्मेट लगाये हुए मेरी दुकान पर आया और मुझे परचून का सामान देने के लिए बोला जब मैं उसका सामान पैक कर रहा था तभी वह नाम पता नामालूम व्यक्ति मेरी दुकान के गल्ले से 10/12 हजार रूपये निकाल कर ले गया l इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना, सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी दीपक पुत्र बलबीर निवासी आँवली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।