सी.ए. में ऑल इंडिया 26वीं नेशनल रैंक के लिए अक्षय जिंदल को किया सम्मानित

गोहाना :-1 फरवरी : शहर में आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपने पूर्व छात्र अक्षय जिंदल को सी.ए. में ऑल इंडिया रैंक 26 प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। अक्षय जिंदल के साथ उनके पिता संजय जिंदल और मां रेणु जिंदल को भी सम्मानित किया गया |
सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने किया। अक्षय जिंदल ने नर्सरी से कक्षा 12 तक की पूरी शिक्षा सत्यानंद पब्लिक स्कूल से ग्रहण की। उन्होंने 2019 में 12वीं की सी.बी.एस.ई. परीक्षा में अपने स्कूल को कॉमर्स में टॉप किया था। वह इस समय गुरुग्राम की एक निजी कम्पनी में कार्यरत हैं।
शिक्षक संदीप गिरधर, सुरजीत सहरावत, हरिओम कौशिक, अनिता शर्मा, सुनीता वर्मा, जोगेंद्र सिंह, सीमा भटेजा, सुमन अरोड़ा आदि ने भी अक्षय जिंदल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।