
गोहाना :-1 फरवरी : आज शनिवार को गोहाना बार एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन गोहाना के सोनीपत रोड स्थित कोर्ट परिसर में किया | इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस हरकेश मनुजा ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया और सर्टिफिकेट और पानी की बोतल देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस हरकेश मनुजा ने गोहाना बार एसोसिएशन को ई-लाइब्रेरी की सौगात दी। उन्होंने ई-लाइब्रेरी का विधिवत शुभारंभ रिबन काट कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने की। संयोजन उपाध्यक्ष आशीष बंसल और सचिव मनजीत लठवाल ने किया। रक्तदान शिविर में रक्त के संकलन के लिए गांव खानपुर कलां से बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक से डॉ. रागिनी सिंह की टीम पहुंची। शिविर में 85 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया | वकीलों में वीर आनंद मोर, विकास नरवाल, अंकित शर्मा, रितेश शर्मा, रामबीर बैरागी, सुनील पौडिया, ललित पांचाल, कमल मोर आदि ने भी रक्तदान किया। संदीप पूनिया ने बेटे संग रक्तदान किया।
फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के लिए दिल्ली में शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों की टीम पहुंची। शिविर में आर. बी. एस., ब्लड प्रेशर, बी.एम.डी. और पी.एफ. टी. की जांच भी मुफ्त की गई। कुल 150 रोगियों की सेहत की जांच की गई। रक्तदान शिविर और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन में विशेष सहयोग इंद्र सिंह सहरावत, इंद्र सिंह भनवाला, एस.एस. मिगलानी, विनोद अग्रवाल, संदीप सनसनवाल, संदीप पूनिया, संदीप सैनी, दलेल सिंह दूहन आदि का रहा।