बजट में 12 लाख रुपये तक की इंकम को टैक्स फ्री करके मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत : शमशेर खरक

रोहतक, 1 फरवरी। हरियाणा भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बजट-2025 को विकसित भारत की संकल्पना को चरितार्थ करने वाला वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। भाजपा नेता खरक ने कहा कि विकसित भारत के जनसंकल्प में हर भारतीय को शामिल करते हुए भारत के इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुशल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है, इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बडा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग को समर्पित और भारत के विकास का बजट है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की इंकम को टैक्स फ्री करके मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बडी राहत पहुंची है। साथ ही यह बजट देश के 140 करोड भारतीयों के लिए अभूतपूर्व और आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण का बजट है। बजट में समाज के हर वर्ग के कल्याण के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का विशेष तौर से ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट महिला सशक्तिकरण और युवाओं तथा किसानों, गरीबों को खुशहाली की राह पर लेकर जाएगा।