केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट से आम आदमी को मिलेगी राहत : विजय लक्ष्मीचंद गुप्ता
हरियाणा व्यापार मंडल द्वारा वर्षो से की जा रही मांग को केन्द्र सरकार ने बजट में किया पूरा

रोहतक, 1 फरवरी। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने शनिवार को केन्द्र सरकार द्वारा जारी 2025 के बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बजट स्वागत योगय है और इससे आम वर्ग को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बजट में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है, जोकि स्वागत योगय है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की क्रेडिट लिमिट वाले स्पेशल कस्टमाइज क्रेडिट कार्ड शुरू किए जाएंगे। पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारियों को भी 5 लाख तक की लिमिट के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा व्यापार मंडल वर्षो से यह मांग सरकार के समक्ष रख रहा था, जिसे बजट में पूरा किया गया। इसके अलावा स्टार्टअप के लिए लोन अमाउंट 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया गया हैं, एवं गारंटी फीस में भी कम की गई है, जिससे नए उद्योग लगेंगे। साथ ही उन्होंने सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का भी स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अतिरिक्त टीडीएस की सीमा 10 लाख की गई है और चार साल तक अपडेटेड आईटीआर अब भर सकेंगे एवं किराया आमदनी पर टीडीएस छूठ 6 लाख की गई है। उन्होंने कहा कि माध्यम वर्ग को फायदा पहुंचाते हुए अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, जोकि एक सराहनीय कार्य है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बजट में व्यापारी जीएसटी में भी छूठ की उम्मीद लगाए बैठा था, औसत जीएसटी कलेक्शन दोगुना होने के बाद भी व्यापारियों को जीएसटी में कोई छूट की घोषणा नहीं की गई, जिससे व्यापारियों में थोडा निराशा है।