Breaking NewsCrimeRohtak

नशीले पदार्थो सहित कार सवार तीन युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

रोहतक, 31 जनवरी। हरियाणा एनसीबी यूनिट रोहतक टीम ने मदीना टोल के पास से कार सवार तीन युवकों को नशीले पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा एनसीबी रोहतक यूनिट के इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव मदीना टोल के पास कार में सवार तीन युवक नशीले पदार्थ लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी दौरान टीम ने शक के आधार पर कार सवार तीन युवकों को काबू किया। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान कमलकान्त, नरेन्द्र और राजेश निवासी भिवानी के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 50.91 ग्राम चिट्टा हरोइन बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button