Breaking NewsPatriotismSocialSonipatकेंद्र सरकार
सोनीपत के ”लाल” को मिलेगा शौर्य चक्र, पुलवामा में आतंकी किए थे ढेर

सोनीपत :-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित एक गांव में जून 2024 में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को सफल अंजाम देने वाले ककराई निवासी मेजर आशीष दहिया को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की गई थी। लाडले को शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद से परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि आशीष दहिया ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शिवा शिक्षा सदन से पूरी की हैं और सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। वर्ष 2010-11 में उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण की। भारतीय सेना के मेजर आशीष दहिया ने अपने अदम्य साहस, निस्वार्थ कर्तव्यभाव और असाधारण नेतृत्व का परिचय देते हुए एक जटिल आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।