जहर वाले ब्यान पर केजरीवाल पर दर्ज हो साजिश रचने का केस : डॉ. अरविंद शर्मा

गोहाना :-सहकारिता, कारागार, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए दिल्ली पूर्व सी.एम. अरविंद केजरीवाल अराजकता फैलाने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सी. एम. के लिए साजिश रचने का केस दर्ज होना चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता को भी पता चले कि दस साल तक केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला है |केजरीवाल को आरोप लगाने से पहले पानी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए थी।
मंगलवार को देर शाम कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा गोहाना पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। डॉ अरविंद शर्मा ने दिल्ली के पूर्व सी. एम. द्वारा हरियाणा से जहरीला पानी दिल्ली में भेजने के ब्यान को लेकर कड़ी आपति जताई और कहा कि केजरीवाल को अपने बयान पर दिल्ली और हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल की मंशा ठीक नहीं है और वह दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहते है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व सी. एम.अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया और केजरीवाल अपनी बात पलटने में माहिर है। केजरीवाल में इतनी हिम्मत थी तो हरियाणा से चुनाव लड़कर दिखाते, जमानत तक जब्त हो जाती। कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में सौ फीसदी भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर भूपेंद्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, संजय दहिया, राजेश भावड़ बलराम कौशिक, अरुण बड़ौक, सुरेंद्र कालड़ा, सुमित कक्कड़, अरुण निनानिया आदि भी मौजूद रहे।


