राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने की घटना में सलिंप्त पाँचवे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

अनिल जिंदल, गोहाना :-जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस टीम नें राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने की घटना में संलिप्त पाँचवे आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विजय उर्फ़ छोटा पुत्र मोहनलाल निवासी भठगाँव जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 01 दिसम्बर को राजेश पुत्र रणधीर निवासी निरथान जिला सोनीपत नें थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी कि दिनांक 30/1-12.24 की रात को समय करीब 2.40 A.M पर मेरे गांव के सुभाष पुत्र शेर सिंह का मेरे पास फोन आया जिसने मुझे कहा की कुछ लड़के गांव के स्कूल में पक्षियों का गोली मारकर शिकार कर रहे हैं। उसके बाद में अपने गांव के स्कूल में चला गया जो स्कूल में तीन या चार लडके खड़े हुए थे और बरगद के पेड में बैट्री से लाईट मार रहे थे उसी समय एक लडके ने अपने हाथ में ली बन्दुक से पक्षियों पर गोली चला दी जो गोली चलने के बाद पेड़ के ऊपर से एक मोर नीचे गिर गया फिर हमने भाग कर उन लड़को को पकड़ने की कोशिश की तो दो-तीन लड़के मरे हुए मोर को उठा कर मोटरसाईकल पर बैठ कर भाग गए। जो उपरोक्त आरोपियों ने गोली मारकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या की है। इस घटना का वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम नें घटना में संलिप्त चार आरोपियों श्रीऔम पुत्र मेहरसिंह, सिकंदर पुत्र जीत, प्रदीप उर्फ़ मोहली पुत्र आनंद व हरपाल पुत्र मेहरसिंह निवासी भठगाँव जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए थाना सदर सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक आजाद ने अपनी पुलिस टीम के साथ इस घटना में संलिप्त पाँचवे आरोपी विजय उर्फ़ छोटा पुत्र मोहनलाल निवासी भठगाँव जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायालय में पेशकर न्यायलय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


