एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने गुम हुए मोबाइल उनके वारसान को सौंपे, गुम हुए मोबाइल पाकर वारसान के चेहरे पर छाई मुस्कान
पुलिस ने गुम हुए 30 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किये थे, उक्त 30 मोबाइलों की कीमत 6 लाख रूपये के करीब है

पानीपत: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की साइबर सैल टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन का सर्च अभियान चलाकर लोगों के लाखों रूपए कीमत के गुम हुए 30 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने अपने कार्यालय में मोबाइल के वारसान को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंपे। गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर वारसान के चेहरों पर मुस्कान छा गई। सभी ने पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि लोगों ने गुम हुए अपने मोबाइल फोन की शिकायत हर समय पोर्टल व साइबर सेल में की हुई थी। पानीपत साइबर सेल पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने की लगातार कोशिशें की और 30 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद मोबाइल अलग अलग कंपनी के है, इनमें 10 हजार से लेकर 40 हजार रूपए तक के मोबाइल शामिल है। उक्त सभी मोबाइल कि कीमत अगर जोड़ी जाए तो 6 लाख रूपये के करीब बनती है। जिनमें से 20 मोबाइल के वारसान को आज एसपी कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनका गुम हुआ मोबाइल फोन सौंप दिया गया है। ट्रेस किये अन्य मोबाइल के वारसान के मोबाइल नंबर पर अभी सपर्क नहीं हो पा रहा है। उनसे जैसे ही संपर्क होगा उन्हें भी उनके मोबाइल सौंप दिए जाएगे।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
बरामद किये गए मोबाइल फोन में से एक छात्रा शिफाली का भी था, जिसे उसके पिता ने पढ़ाई के लिए उसे गिफ्ट किया था। वर्ष 2022 में शिफाली का मोबाइल गुम हो गया था। शिफाली अपने पिता नंद कुमार के साथ गुम हुआ मोबाइल लेने के लिए आई। गुम हुआ मोबाइल फोन पाकर दोनों ने खुशी जाहिर की। और पानीपत पुलिस का आभार जताने के साथ-साथ जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस का धन्यवाद किया।