जेसीबी लेकर फरार होने वाले आरोपी ड्राइवर को यूपी से काबू किया, जेसीबी बरामद

पानीपत: उरलाना चौकी पुलिस ने जेसीबी मालिक की धोखाधड़ी से जेसीबी लेकर फरार होने वाले आरोपी ड्राइवर को यूपी के संभल के बबराला से काबू किया। आरोपी की पहचान फूल सिंह निवासी सिहोर संभल यूपी के रूप में हुई।
उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने मालिक की जेसीबी बेचकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की साजिश रची और 26 जनवरी को जेसीबी को लेकर फरार हो गया। जेसीबी उसने यूपी में गुन्नौर से बबराला रोड पर छुपाकर खड़ी कर दी। आरोपी की निशानदेही पर जेसीबी बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल ने बताया कि उरलाना चौकी में सुभाष पुत्र राजकुमार निवासी उरलाना कलां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह जेसीबी से मिट्टी डालने का काम करता है। जेसीबी पर उसने यूपी के संभल जिला के सिहोर निवासी फूल सिंह उर्फ मोनू को करीब 2 महीने पहले 18 हजार रूपए मासिक वेतन पर ड्राइवर रखा था। 25 जनवरी को फूल सिंह को जेसीबी की बैटरी बदलवाने के लिए सफीदों रामभज मिस्त्री के पास भेजा था। बैटरी बदलवाने के बाद उसे रामपुरा निवासी कृष्ण के पास जाने के लिए कहा था। 26 जनवरी को सुबह उसके पास फोन आया की जेसीबी नहीं पहुंची। उसने ड्राइवर फूल सिंह को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। उसको शक है ड्राइवर फूल सिंह जेसीबी को लेकर फरार हो गया है। सुभाष की शिकायत पर थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जेसीबी व फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी थी।