गणतंत्र-दिवस पर ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ की कमेटी का हुआ गठन

गोहाना : गणतंत्र-दिवस पर ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ की कमेटी का गठन आजादी के क्रांतिकारी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज सिंह लठवाल ने की और मुख्य-अतिथि संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई, जिनकी देखरेख एवं निर्देशन में सर्वसम्मति से राज सिंह लठवाल अध्यक्ष, हितेश शर्मा उपाध्यक्ष, मास्टर कृष्ण कुमार सरोहा महासचिव, चांद आंतिल प्रजापत सहसचिव और सुरेंद्र कुमार भौरिया खजांची चुने गए। इनके साथ ही कार्यकारिणी कमेटी में मनोज सहराया बुसाना, महावीर सिंह लठवाल, महेंद्र चिड़ाना, मास्टर मुकेश कुमार लठवाल डीपीई, मास्टर रवि कुमार बामनिया, हेड मास्टर साहिब सिंह लौहरा कार्यकारणी सदस्य चुने गए। सरपंच संदीप लठवाल को संरक्षक चुना गया। सब ने एकमत होकर गांव में जल्द ही ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ की शुरुआत करने के लिए शपथ ली एवं अपना-अपना कार्यग्रहण किया।
आगामी शहीदी-दिवस 23 मार्च को गांव में ‘शहीद भगत सिंह मेला’ का आयोजन तथा ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ का उद्घाटन करने के लिए बतौर मुख्य-अतिथि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के सुपौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह संधू को आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर अमीत लठवाल, कैप्टन सतपाल लठवाल, कर्मवीर लठवाल, डागा लठवाल, होशियार सिंह लठवाल, जीता लठवाल, सुल्तान लठवाल, मिस्त्री बिजेंद्र सरोहा इत्यादि मौजूद रहे।