Breaking NewsCrimePanipat

महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी को किया काबू 

पानीपत: पत्थरगढ़ गांव में महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने मामले में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के महज 11 घंटे के दौरान आरोपी को सनौली अड्डा से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान इरफान पुत्र यासीन निवासी पत्थरगढ़ के रूप में हुई। आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर काबू किया।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद करने के लिए पुलिस वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल करेंगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली में पत्थरगढ़ गांव निवासी जावेद पुत्र यूसुफ ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 22 जनवरी बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे गांव में घर के नजदीक फुरकान की दुकान के पास बाइक लेकर खड़ा था। उसके पास में ताऊ का लड़का इमरान खान पुत्र गफूर भी खड़ा था। दोनों किसी काम के बारे में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी इरफान पुत्र यासीन अपना ट्रैक्टर लेकर आया। ट्रैक्टर के पीछे मिट्टी डालने वाला बोकेट लगा हुआ था। इरफान और उसका भाई फुरकान, माजिद व फाजिल पुत्र नाजीम व मुमताज पुत्र मतलूब, अमजद मजीदी पुत्र हारून उससे व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते इरफान ने उसको देख पास आकर ट्रैक्टर को रोक लिया। इसके बाद एकदम से ट्रैक्टर को पीछे कर जान से मारने की नीयत से उसको सीधी टक्कर मार दी। उसने अपना थोड़ा बचाव किया, लेकिन इरफान ने अपने ट्रैक्टर के पास गली में बाइक पर सवार असरफ को सीधी टक्कर मार दी। वह बचाव करते हुए अपने घर की तरफ भागा। इरफान ने उसी समय अपने ट्रैक्टर को पूरी स्पीड से बैक करके उसके पीछे दौड दिया। इसी समय उसकी मां नहिमा (50) भी गली मे आ गई। उसे देखकर इरफान ने ट्रैक्टर की बैक से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के पीछे लगा बोकेट मां की गर्दन पर लगा और वो गली मे गिर गई। इसके बाद इरफान ने ट्रैक्टर को उसकी मां के ऊपर से कई बार आगे पीछे किया। इसके बाद भी इरफान नहीं रुका और ट्रैक्टर को बैक कर जान से मारने की नियत से उसके पीछे दौड़ा दिया। उसने भाग कर अपना बचाव किया। मौके पर उसका पिता यूसुफ भी मोजूद था जो पोतें को खिला रहे थे। आरोपी ने उसे भी जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर की टक्कर मारने की कोशिश की। इस दोरान ट्रैक्टर का बोकेट टूट कर घर के आगे गिर गया ओर आरोपी इरफान मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गया। वह मां को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टर ने हालत देखकर उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान उसकी मां ने दम तोड़ दिया। थाना सनौली में जावेद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1),109(2),103(1),61(2) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button