14 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सप्लायर को काबू किया, 1400 रूपए बरामद
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 14 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को समालखा से काबू किया। आरोपी की पहचान अफसार उर्फ काला निवासी राणा माजरा के रूप में हुई।

पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 6 दिसम्बर को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर राणा माजरा गांव से नशा तस्कर आरोपी शमशाद निवासी राणा माजरा को 14 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया था उसने शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए अपने गांव निवासी अफसार उर्फ काला 20 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीदी थी। जिसमें से 6 ग्राम स्मैक उसने राह चलते अज्ञात लोगों को बेच दी। बची 14 ग्राम स्मैक को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में गांव के कब्रिस्तान के पास घूम रहा था।
पुलिस ने थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी शमशाद को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था और नशा सप्लायर आरोपी अफसार उर्फ काला की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी नशा सप्लायर अफसार उर्फ काला को समालखा से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अफसार उर्फ काला ने आरोपी शमशाद को 20 ग्राम स्मैक 35 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने स्मैक बेचकर हासिल की नगदी में से पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 1400 रूपए बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।