चोरी व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपी काबू, दो वारदातों का खुलासा

पानीपत: सीआईए टू पुलिस टीम ने चोरी व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों से दो वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान अर्जुन निवासी जसबीर कॉलोनी, सारूज निवासी जौला मुजफ्फर नगर यूपी हाल किरायेदार गीता कॉलानी व सुभान निवासी धमीजा कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर 13/17 में हैलीपेड के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अर्जुन पुत्र राजेंद्र निवासी जसबीर कॉलोनी, सारूज पुत्र दिन मोहम्मद निवासी जौला मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार गीता कॉलानी व सुभान पुत्र हारूण निवासी धमीजा कॉलोनी के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर 18 जनवरी को दिन में सेक्टर 6 स्थित रिटूल्स गार्डन की पार्किग में काउंटर से बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बैग में 41 हजार रूपए कैश व अन्य दस्तावेज थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में सतबीर पुत्र महाबीर निवासी उझा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी ने पूछताछ में उक्त वारदात के अतिरिक्त 18 जनवरी को जीटी रोड पर सेक्टर 13/17 कट के पास एक ट्रक चालक से मोबाइल स्नेच करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में अनथा रामा जनेयूला रेडी पुत्र अनता वयकंटा नारायण रेडी निवासी जया नगर अनतपुरी आंध्र प्रदेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी व स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरी की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व चोरी की नगदी में से बचे 14 हजार 580 रूपए बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।