गणतंत्र दिवस पर राजकीय समारोह के आयोजन हेतु फुल ड्रेस में फाइनल रिहर्सल का एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने लिया जायजा

गोहाना : 24 जनवरी : आज शुक्रवार को गोहाना के आदर्श नगर स्थित शहीद मदन लाल ढींगडा स्टेडियम में गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को धूमधाम से मनाने हेतु शहीद मदनलाल ढींगडा स्टेडियम में फुल ड्रेस में फाइनल रिहर्सल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ध्वज फहराकर सलामी दी व परेड का निरीक्षण किया | इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं भाग लेने वाले स्कूल के बच्चों की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल को देखा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह शहीद मदन लाल ढींगडा स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि निखिल मदान विधायक (सोनीपत) होंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने स्टाफ व परिवार के साथ समारोह स्थल पर समय पर पहुंचे और गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बने |
इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिमन्यु, बीईओ अनिल श्योरान, प्रिंसिपल सुशील बंसल डीईपी लक्ष्मण सिंह, डीईपी जगविजय आदि समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।