जे एल एन स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा'

गोहाना : 23 जनवरी : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई | जवाहर लाल नेहरू स्कूल की प्राइमरी और सीनियर विंग में देश के महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक श्रीमती कृष्णा देवी के मार्गदर्शन में हुआ जिसकी अध्यक्षता एमडी श्री सुनील शर्मा एवं प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई!
मुख्य वक्ता कॉमर्स प्राध्यापिका सविता शर्मा रहीं। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों की स्लोगन राइटिंग और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसका परिणाम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर इस प्रकार से रहा कक्षा प्रथम से गुंजन, अयान शर्मा, तमन्ना, कक्षा द्वितीय से लैविश, हिमानी, रक्षित, सक्षम, कक्षा तृतीय से हीरेन, रित कुमारी, रिहान, कक्षा चतुर्थ से भूमिका, छवि हिमांशी, इशिका शर्मा तथा कक्षा पंचम से राशि, प्रियांशी, वंस मोर, आर्यन नरवाल तथा आस्था शर्मा विजेता रहे! भाषण प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छात्रा योगिता रही। विजेता विद्यार्थियों को एमडी श्री सुनील शर्मा जी के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी!
इस विशेष कार्यक्रम का संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं द्वारा किया गया जिसे संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से अनुरोध किया कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिखाए गए अनुशासन एवं देश प्रेम के रास्ते पर चलते हुए अपने देश की उन्नति में हर संभव योगदान देने की आवश्यकता है जिससे हमारा प्यारा भारत देश विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके ।
एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि
तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’- इस मशहूर नारे को देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक जबरदस्त स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजों के सामने आजादी के जोश से भरे स्वतंत्र भारतीयों की फौज बनाकर उन्हें अंग्रेजों के सामने खड़ा कर दिया था। उन्होंने पहली बार अंडमान में स्वतंत्र भारत का झंडा पहली बार लहराकर भारत के एक हिस्से को आजाद घोषित किया। इस अवसर पर सुशील मालिक, यशपाल शर्मा, शान्ति, राधिका, नीति जैन, सोमवीर मालिक, हरीश सैनी, सचिन, कुलदीप, , प्रियंका आदि मौजूद रहीं।