फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना :-22 जनवरी : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी अजायब जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनाँक 30 नवम्बर 2024 को अभिनव पुत्र सुनील निवासी देव कालोनी, रोहतक ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि दिनाँक 28.11.2024 को अपने दोस्त रिशू पुत्र जगबीर निवासी शेरिया जिला झज्जर की बारात मे गाँव भैसवान खुर्द जिला सोनीपत मे गया हुआ था दिनाँक 28/29-11-2024 की रात को करीब 1:30 पर जब मै बारात के साथ दुल्हन के घर के दरवाजे के पास बाहर गली में पहुंचा तो मेरी और राहुल पुत्र विरेन्द्र निवासी अजायब (महम) की आपस में कहा-सुनी हो गई। इसी कहा-सुनी में राहुल ने अपनी रिवाल्वर निकाली और मुझे जान से मारने की नियत से मेरे पेट में गोली मारी और मै वही बेहोश हो गया । जब मुझे होश आया तो मेरा ऑस्कर अस्पताल रोहतक मे इलाज चल रहा था | इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक बिजेश्वर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी अजायब जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है l


