AdministrationBreaking NewsCrimeEducationGohana

जनता विधा भवन बुटाना में नौकरियों में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच शुरू

गोहाना :-गांव बुटाना स्थित जनता विद्या भवन में नौकरियों में अनियमितताएं बरतने की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय अधिकरियों के साथ सोमवार को जांच के लिए पहुंची और रिकॉर्ड खंगाला। डिग्री कालेज और जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल कार्यालय छोड़कर निकल गए। अधिकारियों ने डिग्री कालेज के कार्यालय को सील कर दिया हे।

जनता विद्या भवन की शुरुआत लगभग 74 साल पहले हुई थी। इसे महासभा द्वारा चलाया जा रहा है। महासभा के सदस्यों ने विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर अनियमितता बरत कर नौकरी लगाने और पुराने स्टाफ को परेशान करने की शिकायत दी थी। सदस्यों ने लगभग 10 दिन पहले फिर से शिकायत की थी कि यहां के प्रबंधन द्वारा 15 जून 2022 से पहले लगे कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। संस्थान को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा होने पर यहां पर नई भर्तियों धड़ल्ले से शुरू कर दी गई है ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

9 अक्तूबर 2023 को उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पत्र जारी करके संस्थान में नई भर्तियों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। प्रबंधन ने 10 अगस्त 2023 और 9 अक्तूबर 2023 को 170 लोगों की ज्वाइनिंग दिखाई। महासभा के सदस्यों का आरोप है कि जिन लोगों की यहां ज्वाइनिंग दिखाई गई वे ड्यूटी पर भी नहीं आते हैं और उनके वेतन की आड़ में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा कई तरह से अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाकर जांच की मांग की गई है ।

सोमवार को एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय अधिकारियों को साथ लेकर जांच के लिए संस्थान पहुंची। अधिकारियों ने नियुक्तियों और दूसरे आरोपों के संबंध में रिकॉर्ड लेने की कोशिश की। कुछ रिकॉर्ड भी लिया गया। डिग्री कालेज और स्कूल के प्रिंसिपल् इधर-उधर हो गए। अधिकारियों ने डिग्री कार्यालय को सील कर दिया है । एस.डी.एम. ने कहा कि संस्थान का स्टाफ रिकार्ड लेकर उनके कार्यालय में आ सकता है। रिकार्ड की जांच की जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी। जनता विद्या भवन के अध्यक्ष सतपाल सांगवान ने कहा कि उन्हें जांच की कोई सूचना नहीं थी, न उन्हें बुलाया गया। उन्हें नहीं पता कि जांच किस विषय में हो रही है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button