ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने की सभी सचिव आरटीए के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस
स्कूल में मौके पर ही जाकर होगी स्कूल बसें चेक, बसों में कमी मिलने पर किया जाएगा नियम अनुसार चालान।

पानीपत: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनीकांथन ने सोमवार को राज्य के सभी सचिव आरटीए के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात कर निर्देश दिए की अब स्कूल बसों को नियमित तौर पर स्कूल प्रांगण में जाकर ही चेक करना होगा। यही नहीं मौके पर खामियां मिलने पर उसका नियम अनुसार चालान भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और अब सभी जिलों के आरटीए सचिव मौके पर ही जाकर स्कूल बसों के प्रांगण में ही स्कूल बसों को चेक करेंगे और मौके पर ही खामियां मिलने पर उसका चालान भी करेंगे।
आरटीए सचिव डॉ नीरज जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त की ओर से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और इसी की पालना में आरटीए कार्यालय के अधिकारी स्कूल बसों को स्कूल के प्रांगण में जाकर ही चेक करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है कि स्कूल बसों के अंदर विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ किया जाता है और जो भी दिशा निर्देश परिवहन विभाग द्वारा दिए गए हैं उनकी पालना नहीं की जाती है। इसी को दुरुस्त करने के लिए यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी स्कूलों की बसों को अब स्कूल के प्रांगण में ही चेक किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस में सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा भी उपस्थित रहे। शम्मी शर्मा ने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपनी स्कूल बसों को दुरुस्त कर लें ताकि कोई भी खामी न रहे क्योंकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सबसे प्राथमिक है और इसमें कोई भी कोताही सहन नहीं होगी।