AccidentBreaking NewsGohana

घिलौड़ गांव में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 2 की मौत 3 गंभीर रूप से हैं घायल

एक मृतक युवक की 17 दिन पहले ही थी शादी

गोहाना :-गोहाना के रोहतक रोड स्थित घिलौड़ गांव के पास रविवार देर रात कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा घिलौड़ गांव के पास हुआ। एक मृतक युवक की 17 दिन पहले ही शादी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए। घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रोहतक के रिठाल फोगाट गांव निवासी रमेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके 3 बच्चे (2 लड़के व 1 लड़की) हैं। 19 जनवरी को उसके लड़के अंकित व ललित अपने दोस्त जींद के बराह खुर्द गांव निवासी अमित, रिठाल फोगाट निवासी जतिन के साथ गांव के ही लड़के अजय की कार में गोहाना किसी काम से गए थे। कार को अजय चला रहा था।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने बताया कि रात करीब 1 बजे मेन हाईवे पर घिलौड़ गांव के पुल से रोहतक की तरफ उतरे तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। अजय ने कार तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई। जिस कारण कार सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों को चोटें आई और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

17 दिन पहले हुई थी शादी
रमेश ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके बेटे अंकित (24) की मौत हो गई। अंकित के दोस्त अमित की भी मृत्यु हो गई। घायलों को खानपुर PGI में भर्ती करवाया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई।

रमेश ने बताया कि उसके बेटे अंकित की करीब 17 दिन पहले 3 जनवरी को हुई थी। परिवार में अभी शादी की खुशियां थीं, लेकिन इस हादसे के बाद मातम पसर गया।

पिता की शिकायत पर केस दर्ज
सदर थाना के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि गांव घिलौड़ के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button