Breaking NewsGamePanipat

गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में की शादी

हरियाणा के पानीपत में रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में शादी की थी। इस दौरान होटल में प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए CCTV कैमरे टेप से बंद किए गए। इसके अलावा मेहमानों के साथ होटल के कर्मचारियों के फोन भी 3 दिन तक बंद रहे ताकि शादी की रस्मों की कोई रिकॉर्डिंग न कर सके।

यह रिजॉर्ट सोलन में कुमारहट्टी के साथ लगते गांधीग्राम में है। जो शिमला से लगभग 65 किलोमीटर और चंडीगढ़ से लगभग 62 किलोमीटर दूरी पर है। होटल के मुताबिक 15 जनवरी को दोपहर के वक्त सभी मेहमान पहुंच गए थे।

वहीं नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने कहा कि नीरज ने लव प्लस अरेंज मैरिज की है। नीरज ने हिमानी से शादी को लेकर परिवार से बात की थी। उन्होंने पूछा था कि क्या मैं ये शादी कर सकता हूं। अगर परिवार सहमत न हो तो हम लोग इससे पीछे भी हट सकते हैं। नीरज ने अपना फैसला बताने के बजाय परिवार से परमिशन ली थी।

शादी को सीक्रेट रखने पर चाचा ने कहा कि नीरज जानता था कि पूरी लाइफ उसे जीनी है, पर्सनल लाइफ को वह पर्सनल ही जी सकता है। इस वजह से ऐसा फैसला लिया। शादी में सिर्फ लड़का-लड़की के परिवार वाले शामिल हुए। गांव और रिश्तेदारी में भी किसी को शादी के बारे में नहीं बताया था। 16 जनवरी को दोनों के फेरे हुए।

नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी थी। शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए नीरज ने शर्त रखी थी कि कोई फोटो-वीडियो कहीं जारी नहीं करेगा। हिमाचल प्रदेश में सोलन के रिसॉर्ट में शादी की रस्में हुईं। शादी के बाद नीरज अपनी पत्नी हिमानी के साथ सोनीपत गए और वहां से दोनों अमेरिका रवाना हो गए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

नीरज की दुल्हन हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया कि शादी में सिर्फ परिवार के ही लोगों को बुलाया गया था। दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प का 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण है। इससे पहले सभी विदेशी स्टूडेंट्स को वापस अमेरिका पहुंचना था, इसलिए हिमानी अमेरिका लौट गईं।

मीना मोर ने आगे कहा- शादी गुपचुप नहीं बल्कि शॉर्ट नोटिस पर की गई। मई में नीरज की चैंपियनशिप है। वहीं हिमानी भी पढ़ाई के साथ जॉब कर रही है। उसे देखते हुए टाइमिंग ऐसी रखी गई। पिछले 7-8 साल से हम एक-दूसरे को जानते हैं। परिवार का मिलना-जुलना भी था।

अब नीरज- हिमानी को जैसे ही समय मिलेगा तब रिसेप्शन होगा। हिमानी अमेरिका में रहेगी। नीरज साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे।

भाई ने कहा- नीरज-हिमानी में अच्छी बॉन्डिंग
हिमानी के भाई हिमांशु मोर ने कहा-नीरज चोपड़ा का परिवार पहले से फैमिली फ्रेंड है। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा से मेरे पिता की दोस्ती है। एक-दूसरे के घर आना-जाना है। नीरज और हिमानी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों खेल से जुड़े हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।

उन्होंने कहा कि हिमानी नेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। दोनों परिवार ने उनकी अच्छी बॉन्डिंग को देखते हुए फैमिली फ्रेंडशिप को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया। शादी में परिवार के 40-50 लोग थे। उन्होंने बताया कि किसी को भी वेन्यू पर मोबाइल अलाउड नहीं था।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button