गेहूं चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चोरीशुदा गेहूं किया बरामद, न्यायालय में पेश कर भेजे जेल

गोहाना :-जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने गेहूं चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र जगदीश निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत व हिमांशु पुत्र सतबीर निवासी माहरा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 18 जनवरी को सुमेर पुत्र मामन निवासी गांव भैसवान खुर्द जिला सोनीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी की दिनांक 14.01.2025 को मै दवाई लेकर मेरे प्लाट मे जा कर सो गया था जब मैने सुबह उठ कर देखा तो मेरे कमरे की बाहर से कुण्डी बंद थी l जब मैने मेरे लड़के को फोन करके बुलाया और मेरे लड़के ने आ कर कुण्डी खोली तब मैने देखा कि साथ वाले कमरे में रखी गेहुँ की टंकीयो से करीब 25 मन गेहूं चोरी हुए मिले जो किसी अज्ञात चोर ने मेरे गेहुँ चोरी किये हैl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गंत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही विजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों मोहित पुत्र जगदीश निवासी भैसवान खुर्द जिला सोनीपत व हिमांशु पुत्र सतबीर निवासी माहरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा 80 किलो गेहूं बरामद कर लिये है | गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिये गये है।


