Breaking NewsCrimePanipat

सीएससी सेंटर में लूट करने वाले दो आरोपी काबू , 25 हजार रूपए व प्लसर बाइक बरामद

 

पानीपत: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने बाबरपुर गांव स्थित सीएससी सेंटर में लूट करने वाले दो आरोपियों को बुधवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर पेप्सी पुल के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ शेरा निवासी बाबरपुर व सत्यावन उर्फ शक्ति निवासी कचरौली के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों शराब पीने के आदी है। 13 जनवरी को दोनों ने इक्कठे बैठकर पूरा दिन शराब पी। सायं के समय पैसे खत्म होने पर दोनों आरोपियों ने बाबरपुर स्थित सीएससी सेंटर में लूट करने की साजिश रची। दोनों आरोपी दराती नुमा लोहे की पत्ती लेकर बाइक पर सवार होकर सीएसएसी सेंटर पहुंचे और अंदर घुसकर महिला कर्मी से लोहे की पत्ती की नोक पर 26 हजार 700 रूपए लूट कर फरार हो गए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों ने लूटी गई नगदी में कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 25 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त एक प्लसर बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

थाना सदर में रजनी पत्नी रमन निवासी बाबरपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह गांव में सीएससी सेंटर पर काम करती है। 13 जनवरी की देर शाम करीब 5:30 बजे गावं निवासी सन्नी पुत्र राजू व कचरौली निवासी शक्ति पुत्र रणजीत सीएससी सेंटर में आए और दराती की नोक पर 80 हजार रूपए छीनकर ले गए। थाना सदर में रजनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button