गोहाना में स्वामी लक्ष्मण दास यति कम्युनिटी सेंटर का जांगड़ा ने किया लोकार्पण
गोहाना :-16 जनवरी : गुरुवार को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शहर के मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में नवनिर्मित स्वामी लक्ष्मण दास यति कम्युनिटी सेंटर का लोकार्पण किया।
जांगड़ा मंदिर के 73वें वार्षिकोत्सव और प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आठवें और अंतिम दिन के उत्सव के मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। हुए हवन के यजमान बख्शी सेठी और उमा सेठी, राजेश मेहंदीरत्ता और शालिनी मेहंदीरत्ता,प्रियंका जांगड़ा और संदीप जांगड़ा, अंजू कालड़ा और सुरेंद्र कालड़ा, बबीता गोयल और संजय गोयल, भावना जैन और धनंजय जैन, नीलम अदलखा और राजेश अदलखा, कौशल्या गुप्ता और हरिमोहन गुप्ता, वीना चावला और तिलक चावला, सुनीता शाह और संजय शाह, योगिता खुराना और प्रवीण खुराना, डॉ. स्मृति रेखा मिश्रा और डॉ. गति कृष्ण पांडा रहे।
हवन में आहुति डालने के लिए रामनारायण तनेजा, सुनील मेहता, जय नारायण गुप्ता, हरीश परुथी, नरेंद्र गुप्ता, डॉ. एस.एन. गुप्ता, राम कुमार मित्तल, सुरेंद्र गर्ग, बंटी हंस, संजय जैन, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, मोनू पांचाल, बलवंत नागपाल, प्रदीप गोयल, टीटू बजाज, सतीश वर्मा, सतीश राजपाल भी पहुंचे।



