गोहाना के शिवाला मस्तनाथ में सी.एम. कोष से आये 50 लाख से वनेगा शेड

गोहाना :-17 जनवरी : पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में शेड का निर्माण होगा। इस शेड के लिए सी.एम. नायब सिंह सैनी अपने कोष से 50 लाख रुपए भेजेंगे | यह जानकारी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दी।
जांगड़ा गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता के साथ शिवाला मस्तनाथ में उस शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने पहुंचे जिसे पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय मराठा सरदारों ने स्थापित किया था। शिव मंदिर का पुनर्निर्माण करने के बाद भी उसी प्राचीन शिवलिंग को प्राण-प्रतिष्ठित किया गया है।
प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह बुधवार को हुआ। लेकिन रामचंद्र जांगड़ा प्रयागराज में महाकुंभ के स्नान के बाद लेट हो गए। ऐसे में वह ऐतिहासिक शिवलिंग की उपासना के लिए गुरुवार को पधारे। जांगड़ा ने कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि उनको शिव परिवार के दर्शन का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। संयोजन ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन, अशोक जैन, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी, कुलभूषण गोयल, अरुण सैनी, पालेराम धीमान और गौरव गोयल की मंदिर प्रबंधन समिति की टीम ने की।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ पूजा सुंदर कश्यप, रामू रामपाल वाल्मीकि, वेद प्रकाश जैन, डॉ. अनिल सैनी, संदीप जांगड़ा, सुलतान वर्मा, भोलाराम वर्मा, चेतन शर्मा, प्रभात जैन, राजेश जैन, विपिन जैन आदि ने की।



