बी.पी.एस. महिला मेडिकल कॉलेज में रेगिंग के आरोपों पर 6 सीनियर छात्राओं के रेस्टीगरेट के मामले ने पकड़ा तूल

गोहाना : गोहाना के फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां की एक फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वारा रेगिंग के कथित आरोपों पर 6 सीनियर छात्राओं के रेस्टीगरेट के मामले ने तूल पकड़ लिया।
इस मामले को लेकर सीनियर छात्राओं ने परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। कई दिन पहले फर्स्ट ईयर की एक छात्रा द्वारा रेगिंग के आरोपों पर कॉलेज प्रशासन ने 6 सीनियर छात्राओं के रेस्टीगरेट के लेटर जारी कर दिए। इस पर बृहस्पतिवार को सीनियर छात्राओं ने इकट्ठे होकर हंगामा कर दिया।
उनका कहना था कि रेगिंग के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बगैर उनका पक्ष जाने रेस्टीगरेट के लेटर जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि जांच में सबको शामिल किया जाना चाहिए था।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहे। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीशचंद्र दुरेजा से बातचीत करने का प्रयास किया मगर उनके मीटिंग में होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।


