पत्रकार सुनील जिंदल ने अपने बेटे प्रिंस जिंदल के 16वें जन्मदिन पर 122वीं बार किया रक्तदान

गोहाना :-15 जनवरी: शतकवीर और स्टार रक्तदाता सुनील जिंदल ने बुधवार को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने अपने बेटे प्रिंस जिंदल
के 16वें जन्मदिन पर 122वीं बार रक्तदान किया।
सुनील जिंदल अपनी पत्नी अनिता जिंदल के साथ
नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं। उन्होंने उक्त महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक में ही पी. एम. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 121वीं बार रक्तदान किया था। जब-जब महिला मेडिकल कॉलेज का अस्पताल रक्तदान की अल्पता का सामना करता है, जिंदल युगल रक्तदान करने पहुंच जाता है।
शतकवीर रक्तदाता के रूप में सुनील जिंदल को प्रदेश के गवर्नर द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका है। उनको गोहाना में स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हुए राजकीय समारोहों में अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान करने के लिए ब्लड की प्रभारी डॉ. रागिनी सिंह ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।