अवैध हथियार की तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

गोहाना :-16 जनवरी : जिले की क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध हथियार की तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संगम उर्फ़ टोनी पुत्र बलबीर निवासी मोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 27 मार्च 2024 को क्राईम युनिट गोहाना में नियुक्त मुख्य सिपाही देवेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में सैक्टर-7, रोहतक रोड गोहाना मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली कि अमन पुत्र कृष्ण निवासी गांव बडौता जिला सोनीपत अवैध पिस्तौल लिये हुये है |जो कुछ समय बाद रोहतक रोड बाईपास की तरफ से गोहाना की तरफ आयेगा अगर तुरन्त नाकाबंदी की जाये तो अवैध पिस्तौल सहित काबू किया जा सकता है। उपरोक्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ड्रैन न. 8 रोहतक रोड गोहाना पर नाकाबंदी करके चौकिंग शुरु की जो कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का रोहतक बाईपास की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमन पुत्र कृष्ण निवासी बडौता जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त शख्स अमन की नियमानुसार तालाशी लेने पर उसकी पैन्ट से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर व एक जिन्दा रौंद मिला था। इस घटना का अवैध हथियार अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम युनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी अमन पुत्र कृष्ण निवासी बडौता जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया थाl अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी संगम उर्फ़ टोनी पुत्र बलबीर निवासी मोहाना जिला सोनीपत को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


