AdministrationBreaking NewsGohanaPatriotism

गोहाना में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम में मनाया जाएगा

गोहाना : 16 जनवरी : गोहाना के सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने गणतंत्र दिवस को लेकर मीटिंग की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस आदर्श नगर में स्थित शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम में मनाया जाएगा। उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चौ. देवीलाल सहकारी शुगर मिल, कृषि विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, वन व बागवानी विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएगी। एसडीएम के अनुसार स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सात प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बीईओ को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां कराने के निर्देश दिए। 22 व 23 को पीटी व परेड की रिहर्सल होगी। 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगी। उन्होंने नायब तहसीलदार अभिमन्यु को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button