गुलजारी लाल नंदा के पास आखिरी दिनों तक भी नहीं था अपना घर
किराया न भरने के कारण मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे भारत रत्न गुलजारीलाल नंदा : रमेश मेहता
गोहाना :15 जनवरी : गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी के समीप शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में भारतीय सेना दिवस व गुलजारीलाल नंदा की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई | इस समारोह के मुख्य वक्ता पार्क सुधार सभा के पूर्व अध्यक्ष मास्टर रमेश मेहता ने कहां गुलजारी लाल नंदा महान देशभक्त व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे | उन्होंने असहयोग आंदोलन, सत्याग्रह आंदोलन व भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया और जेल भी काटी | दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और काफी वक्त केंद्रीय मंत्री रहने वाले गुलजारीलाल नंदा के पास आखिरी दिनों तक भी अपना घर नहीं था | कुछ महीनो तक किराया न भरने के कारण मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था | जब यह खबर आग की तरह फैली तो केंद्रीय अधिकारियों को उनके पास भेजा गया और उन्हें किसी तरह स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाला ₹500 का भत्ता लेने के लिए मनाया गया | इस आयोजन की अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की उन्होंने कहा गुलजारी लाल नंदा की गिनती दुनिया में बहुत ईमानदार प्रधानमंत्रीयो में होती है उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा के लिए लगा दिया था | आज भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना की बहादुरी, वीरता, अदमय साहस, कुर्बानी तथा समर्पण को भी सम्मानित करने का दिन है | इस अवसर पर विजय बत्रा, कृष्ण फौजी, रामकुमार प्रजापत, सुरेश फौजी, रमेश शर्मा, वेद प्रकाश, नंदलाल, नरेश शर्मा, राजेश तथा विकी आदि मुख्य तौर से उपस्थित रहे |



