हरियाणा के सोनीपत जिले में जीटी रोड स्थित गुप्ति धाम गन्नौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन समारोह में स्वागत किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मंत्री अरविंद शर्मा अभिनन्दन सम्मान समारोह में पहुंचे। सीएम सैनी ने जैन धर्म के झंडे का ध्वजारोहण किया है।
इस अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी ने राष्ट्र संत डॉ. गुप्ति सागर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्योहार है। सीएम सैनी ने लोगों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि गुप्ति महाराज सागर महाराज का आशीर्वाद लेने का परम सौभाग्य मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका आशीर्वाद बहुत मिलता है और चुनाव से पहले भी आशीर्वाद लेने के लिए वे पहुंचे थे। महाराज ने दोनों हाथ खड़े करके पहले भी आशीर्वाद दिया था और आज भी आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा हूं। उन्होंने कहा है कि महाराज समाज के लिए सोचते हैं और जो करते हैं, वह समाज के लिए करते हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्ति सागर महाराज के आशीर्वाद से प्रदेश में तीसरी बार नॉन स्टॉप हरियाणा की सरकार आपके सहयोग से बनी है। पवित्र भूमि से खड़े होकर एक बात बोल रहा हूं कि हमारे से जो बन पड़ेगा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को तेज गति के साथ आगे ले जाने का काम सरकार करेगी। पिछले दिनों कई बहुत बड़े निर्णय भी लिए गए है और जनहित में किए हैं।
जनता के हितों की सरकार है। वही सीएम ने कहा कि लंबे समय से लिटिगेशन के मामले लंबित थे। ग्रामीण स्तर पर पंचायत की भूमि पर मकान बनाने वाले लोगों से कलेक्टर रेट लेकर उन्हें मालिकाना हक देने का काम किया है।
सीएम सैनी ने कहा कि पवित्र भूमि पर गुप्ति सागर महाराज के चरणों में खड़ा हुआ हूं, कुछ लोग गन्नौर की भूमि से ऐसा बोलते थे कि उनके हिस्से में जितनी नौकरी आएंगे, मैं उतनी नौकरी दूंगा और कोई बोलता था, हमारे हिस्से में 2000 नौकरी आती है, 1000 नौकरी देंगे। गुप्ति सागर महाराज से जो आशीर्वाद मिला है, उस आशीर्वाद की पहले कलम से 24000 युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देने का काम किया।