मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद की 163वीं जन्म जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
पंचकूला : 12 जनवरी : आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित कर, इस शुभ अवसर की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर गांव के युवा साथियों के लिए 250 इंडोर जिम का उद्घाटन किया। ये जिम युवाओं के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी साबित होगी। साथ ही आईं.टी.आईं. के ट्रेनीज को ऑफर लेटर प्रदान किया और एन एस एस वॉलंटियर्स को सम्मानित किया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आज साइकिल रैली को भी रवाना किया। जिसमें युवा साथी पूरे प्रदेश में जाकर हरियाणा के परिवारजनों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।
युवा केवल उम्र से नहीं बल्कि संकल्प, साहस और समर्पण से होता है। आपके बीच आकर मैं अपने आप को युवा और अपने अंदर उल्लास, उमंग, उत्साह महसूस कर रहा हूं।
मुझे पूर्ण विश्वास है आप सभी युवा साथी स्वामी विवेकानंद जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार रूप देंगे।
समारोह में उपस्थित युवाओं को स्वामी जी की जयंती पर नशे से दूर रहने और प्रदेश से नशे को समाप्त करने की शपथ दिलवाई।
समारोह में टीम हरियाणा के खेल राज्य मंत्री Gaurav Gautam जी उपस्थित रहे।