गांव किलोहड़द के पास फोम फैक्टरी में शार्ट सर्किट से लगी आग

सोनीपत : गांव किलोहड़द के पास शनिवार सुबह फोम फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख कर्मचारियों ने मामले की सूचना फैक्टरी मालिक और अग्निशमन विभाग को दी। ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फोम की वजह से आग बढ़ती चली गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
किलोहड़द के पास फैक्टरी में फोम बनाने का काम किया जाता है। फोम का स्टाॅक भी फैक्टरी में ही कर रखा है। शनिवार सुबह करीब सात बजे शाॅर्ट सर्किट की वजह से पास रखे फोम में आ लग गई। फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक सुरक्षित बाहर निकाल आए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। आग की लपट उठती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग से काबू पाया। फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
फैक्टरी में आग लगने की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। फोम की वजह से आग बढ़ रही थी। विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
विनोद ढुल, अग्निशमन अधिकारी