गोहाना के नागरिक अस्पताल का भवन हुआ जर्जर, सीढ़ियां, आपातकालीन वार्ड के प्रवेश द्वार का छज्जा व छत हुई जर्जर

गोहाना :-12 जनवरी : गोहाना के बरोदा रोड स्थित
नागरिक अस्पताल का निर्माण होने के बाद से भवन की मरम्मत का काम नहीं किया गया है। मरम्मत नहीं होने से भवन कई स्थानों से जर्जर हो चुका है। अस्पताल की सीढ़ियां, आपातकालीन वार्ड के प्रवेश द्वार का छज्जा व छत जर्जर है। अस्पताल के भवन की छत भी काफी पुरानी हो चुकी है। बारिश होने पर छत टपकने लगती है। वहीं नागरिक अस्पताल में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है। अस्पताल का रास्ता बरोदा रोड पर खुलता है। जहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। अस्पताल के सामने ऑटो व ई-रिक्शा की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे निपटने के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने की योजना तैयार की गई है।
-अस्पताल के भवन का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसके तहत अस्पताल की छत, रैंप, प्रवेश द्वार, क्वार्टरों के रोड की मरम्मत होनी है। योजना को मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। मुख्यालय से मंजूरी व बजट जारी होने पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।
– डॉ. संजय छिक्कारा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल, गोहाना। बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार की योजना अटक गई है। अस्पताल के जीर्णोद्धार की योजना को अब तक मुख्यालय से मंजूरी नहीं मिली है। अस्पताल के जीर्णोद्धार के तहत छत, रैंप, सीढ़ी की मरम्मत और आने-जाने के लिए अलग से रास्ता तैयार किया जाना है।