सोनीपत में आरपीएफ थाना पुलिस की टीम ने फरक्का एक्सप्रेस से दो बोरी में बंद 20 कछुए किये बरामद

सोनीपत : पश्चिम बंगाल के बालुरघाट स्टेशन से उत्तर प्रदेश व पुरानी दिल्ली के रास्ते रोहतक वाया जींद को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में 20 कछुओं की तस्करी करने का मामला सामने आया है।
कछुओं को ले जाने वालों का सुराग नहीं लगा है। सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन में जांच के दौरान आरपीएफ थाना पुलिस की टीम को दो बोरी में बंद कछुए बरामद किए। कछुओं को सोनीपत वन्य जीव विभाग को सौंप दिया गया।
आरपीएफ थाना के उपनिरीक्षक महाबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 16 जनवरी हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली से रोहतक वाया जींद जाने वाले कई एक्सप्रेस ट्रेनों व मालगाड़ियों को सोनीपत के रास्ते जींद स्टेशन की ओर रवाना किया जा रहा है। वह वीरवार दोपहर बाद थाना की टीम के साथ सोनीपत स्टेशन पर ट्रेनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल के बालुरघाट स्टेशन से दिल्ली के रास्ते जींद जाने वाली ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस की एस-7 बोगी में 20 कछुए मिले। कछुओं को दो बोरियों में बंद कर शौचालय के पास रखा गया था। जब बोरी को खोलकर देखा तो सभी कछुए जिंदा थे। आरपीएफ ने बोगी में जांच के बाद कुछ यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कछुओं की तस्करी करने वाले के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली। बाद में पुलिस ने सभी कछुओं को वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर उन्हें सौंप दिया। फिलहाल किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
कछुओं को रखना गैरकानूनी है। इनकी तस्करी करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वाले के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। फरक्का एक्सप्रेस में जांच के दौरान मिले 20 कछुओं को वन्य जीव विभाग को सौंप दिया है। जांच के दौरान तस्कर का पता नहीं चल पाया है।
– महाबीर सिंह, उपनिरीक्षक, थाना, आरपीएफ


