बैंक द्वारा उठाई गाडी को मारपीट कर छिनने के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत :-जिले की क्राईम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम नें मारपीट कर गाडी छिनने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रशान्त उर्फ़ कांची पुत्र राजेश निवासी घसौली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बतलाया की दिनांक 09 जनवरी 2025 को सुरेन्द्र पुत्र औमप्रकाश निवासी खेड़ी दमकन जिला सोनीपत नें थाना बहालगढ़ में शिकायत दी कि मै बतौर एच.डी.बी. बैंक में बतौर रिकवरी का काम करता हुँ । गाडी नं0 एच.आर.42 एच. 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती के मालिक ने किस्त नहीं भरी थी जिसके करीब 3 लाख 10000 रुपये बैंक की तरफ बकाया थे जिसके कोर्ट ने सेक्शन 09 के आदेश जारी किये हुए थे। दिनांक 08.01.2025 हमें सुचना मिली कि यह गाडी नं0 बहालगढ श्री राम आटो मोबाईल के पास खड़ी थी जो जगबीर बैंक का मैनेजर और दिजेन्द्रा और मैनें थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डी डी नंबर 011 दिनांक 08.01.2025 को है उस गाडी को बहालगढ से रिकिवर किया था जो समय करीब सांय 7.30 बजे हम गाडी को थाना बहालगढ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फलाईओवर के पास गाडी मालिक एक महिला निवासी घसौली का पति राजेश करीब 5-10 गाडियों में अपने साथियो के साथ लाठी डंडे लेकर आए और रास्ता रोक कर गाडी को रुकवाया और मुझे गाडी से निचे उतारकर मेरे साथ मारपीट की और रिकीवरी की हुई गाडी मार्का फोर्न्क्स मारुती को छीन लिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गन्नौर की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक जसबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी प्रशान्त उर्फ़ कांची पुत्र राजेश निवासी घसौली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


