Breaking NewsCrimeगुरुग्राम

गुरुग्राम में लोन रिकवरी के नाम पर ठग्गी करने के जुर्म में 15 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम :- चीन व इंडोनेशिया में बैठ कर लोन की रिकवरी करने के नाम पर लोगो को धमकी देकर जायद पैसा वसूलने के जुर्म में गुरुग्राम साइबर क्राइम यूनिट ने 15 ठगों को गिरफ्तार करने मे सफ़लता हासिल की है। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि विभिन्न चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लिए गए लोन की रिकवरी के लिए लोगों को डरा, धमका कर ज्यादा पैसे रिकवर करके ठगी करने वाले 15 आरोपियों को सैक्टर-2, नोएडा (उत्तर-प्रदेश) से काबू किया गया है। जिनकी पहचान हरमन, आंजनेय चौधरी, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खान, आसिफ, उज्ज्वल, सलमान अब्बास, सुरेश, हिमांशु, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन, रिपुञ्जय, अनिल व महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना साईबर क्राइम में धारा 384, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी के लिए काम करते हैं। डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इंस्टेंट लोन देने का व दिए गए इंस्टेंट लोन की रिकवरी करने का काम एक NBFC Company – वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर करती है। वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जरूरतमन्द लोगों को अलग अलग इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट लोन 5 हजार से लेकर लगभग 60 हजार तक 7 दिन, 15 दिन व 21 दिन के लिए देती है ओर डायल बैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस लोन की रिकवरी करने का काम करती है। डायल बैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड तो भारत मे है, लेकिन इसको ऑपरेट चीन व इंडोनेशिया से किया जाता है। चीन व इंडोनेशिया में कंपनी को ऑपरेट करने वाले लोगों द्वारा ही लोन कैसे देना ओर कैसे रिकवर करना है ये सब निर्देश दिये जाते हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

Instant Loan की ऐप्स के नाम पर दिए गए लोन की रिकवरी का पैसा वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को भेजा जाता है। जिन व्यक्तियों ने इंस्टेंट लोन ऐप से लोन लिया है ओर लोन लेने के बाद जिन व्यक्तियों ने लोन की पेमेंट में देरी की है या नहीं की है उसकी रिकवरी के लिए उन सब व्यक्तियों का डाटा वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके बाद वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आदेश अनुसार डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस इंस्टेंट लोन की रिकवरी के लिए कॉल सेंटर के स्टाफ के माध्यम से कॉलिंग करवाती हैं। लोन लेने वाले लोगों को डराया,धमकाया जाता है तथा लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूले जाते है।

डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड जिस PSPR NBFC कंपनी के साथ इंस्टेंट लोन देने व रिकवरी करने का काम करती थी उसका लाइसेंस RBI द्वार निरस्त किया जा चुका है। वहीं आरोपियों के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किया गए 5 लैपटाप, 15 मोबाइल फोन व 223 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button