Breaking NewsGameRohtakSocial

जाट कॉलेज के छात्र अंशु नांदल एनएसएस स्टेट अवार्ड के लिए चयनित

रोहतक :-10 जनवरी : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अंशु नांदल को हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले राज्य स्तरीय एनएसएस स्टेट अवार्ड 2022-23 के लिए चयनित किया गया है। प्राचार्य डॉ. जोगेंद्र सिंह दहिया ने छात्र अंशु नांदल को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अंशु की मेहनत, समर्पण और समाजसेवा के प्रति उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्र अंशु नांदल समेत अन्य सम्मानित को 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एसएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. सुभाष धतरवाल, डॉ. शीशपाल राठी सहित एनएसएस विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button