किसानों ने केन्द्र सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में मकडौली टोल पर फूंका मोदी का पुतला
एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग, किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की गिरती सेहत को लेकर जताई चिंता
रोहतक :-10 जनवरी : किसान संगठनों ने केन्द्र सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मकडौली टोल पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। साथ ही किसानों ने खनौरी बोर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरती सेहत को लेकर भी चिंता जताई। किसान संगठनों के राजू मकडौली, रणधीर हुड्डा, मोनिका ससरौली, डॉ. जयपाल बजाड, उमेद सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने का लिखित में किसानों के साथ समझौता किया था, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी केन्द्र सरकार ने अपना वायदा आज तक पूरा नहीं किया है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार लगातार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। किसानों को फसलों की लागत का मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है, वहीं सरकार झूठी घोषणाएं कर किसानों को गुमराह कर रही है। खनौरी बार्डर पर करीब 45 दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल कर रहे है, लेकिन सरकार कतई गंभीर नहीं है। किसान नेताओं ने चेताया कि अगर डल्लेवाल को कुछ होता है तो केन्द्र सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से एमएसपी पर तुरंत गारंटी कानून बनाने की मांग की।