AdministrationBreaking Newsगुरुग्रामभ्रष्टाचार
गुरुग्राम-नगर निगम के इंफोर्समेंट शाखाओं पर सीएम फ्लाइंग ने की रेड
गुरुग्राम :- गुरुग्राम में नगर निगम जोन वन और टू के इंफोर्समेंट शाखाओं पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की जहां कई अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। अवैध निर्माण पर इंफोर्समेंट विंग ने कार्रवाई की तो वहीं सीएम फ़्लाइंग ने 6 माह के दौरान पॉलिथीन बैन पर कार्रवाई की। बताया गया है कि जोन वन में 358 साइटों के चालान किए गए और 147 साइटों से 94000 का जुर्माना वसूला गया। सीएम फ्लाइंग ने बताया कि 211 साइटों का एक लाख 30 हजार रुपए जुर्माना बकाया है। जबकि जोन टू में 128 साइटों का चालान किया गया और 124 साइटों से 87500 रुपए का जुर्माना वसूला गया वहीं 4 साइटों का 16500 रुपए जुर्माना बकाया है।