सी०ई०टी० परीक्षा” के नाम पर युवाशक्ति में भ्रम फैला रही है भाजपा सरकार : अमन वशिष्ठ
रोहतक :-आज हरियाणा प्रदेश युवा काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन वशिष्ठ ने प्रदेश की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार “सी०ई०टी० परीक्षा” के नाम पर प्रदेश की युवाशक्ति में भ्रम फैला रही है, उन्होंने कहा कि सरकार ने गत पाँच वर्षों से युवाओं को इस परीक्षा के भ्रम में व प्रतिदिन परीक्षा के बदलते मापदंडों में व “सी०ई०टी० परीक्षा” की त्रुटियो में उलझा रखा है। उन्होंने बताया कि “सी०ई०टी० परीक्षा” का नया नोटिफिकेशन युवाओं के लिए हितकारी न होकर केवल और केवल भ्रमजल है इससे ऊपर और कुछ नही, वशिष्ठ ने कहा कि “सी०ई०टी०परीक्षा” को लेकर बदलते नोटिफिकेशन, बदलते मापदण्ड, भयंकर ख़ामियों व केवल एकमात्र “सी०ई०टी० परीक्षा” के परिणाम को भी खारिज करने वाले माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों से साबित हो गया है कि हरियाणा प्रदेश की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार “छात्र विरोधी,युवा विरोधी होने के साथ-साथ “दिशाहीन” भी है, साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश की युवाशक्ति बेरोजगारी से तंग होकर रोजगार ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है मगर प्रदेश सरकार द्वारा जो हरियाणा प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों को “सी०ई०टी० परीक्षा” में शामिल होने का अवसर दिया जाता है वह सरासर गलत है, जो कि हमे किसी भी कीमत पर मंजूर नही, वशिष्ठ ने बताया कि गत कई वर्षों से प्रदेश के लाखों युवा रोजगार के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए और अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में अवसर देना हमारे हरियाणा प्रदेश की युवाशक्ति के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस फैसले को जल्द से जल्द वापिस लेना चहिए, क्योंकि हमारे हरियाणा प्रदेश की सम्मानित युवाशक्ति के जायज हको को अगर प्रदेश सरकार के द्वारा किसी अन्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा तो यह किसी भी कीमत पर मेरे द्वारा बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे इसके लिए मुझे प्रदेश सरकार से आमने-सामने की टक्कर ही क्यो न लेनी पड़े मगर मैं प्रदेश के छात्रों व युवाओं के जायज हको के लिए अपनी आखिरी साँस तक प्रदेश सरकार के साथ लड़ाई लड़ूँगा।