Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

माता-पिता औलाद के लिए भगवान तुल्य होते हैं : आजाद डांगी

 

गोहाना : 9 जनवरी : गोहाना के रोहतक रोड स्थित चोपड़ा कॉलोनी में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने अपने पिता सूरजा डांगी की 44 वी पुण्यतिथि पर उनको शत शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और सर्वप्रथम जरूरतमंदों को गर्म चद्दर भेट की उसके बाद पानीपत रोड स्थित लावारिस पीड़ित गौ माता गौशाला में नीम का पौधा रोप कर कहा मेरे पिताजी मेरे आदर्श हैं उन्होंने ही मेरे अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है |  मैं हमेशा आपके सदकर्मों और आदर्शों पर चलकर आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादाई जीवन से सीख लेकर और आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूंगा | आपकी यादें हमारे दिलों में हमेशा बनी रहेगी | इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी, छोटा भाई मुख्तार सिंह दांगी, पत्नी सुमित्रा देवी, पुष्पेंद्र दांगी, निर्भय डांगी, अरनव डांगी, साध्वी तथा रामेश्वर दास सैनी व प्रेमलाल आर्य आदि मौजूद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button