महंत कमल पुरी ने ध्वजारोहण कर किया गोहाना के सनातन धर्म मंदिर के 73 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

गोहाना :-9 जनवरी : रोहतक के डेरा गौकर्ण के बाबा कमल पुरी ने गुरुवार को ध्वजारोहण कर मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर के 73 वें वार्षिकोत्सव और प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ कर दिया। स्वामी गुरुचरण दास सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में यह उत्सव 16 जनवरी तक जारी रहेगा।
अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। पूजन पं. दयालु तिवारी और पं. दिनेश कांडपाल ने प्रारंभ करवाया। यज्ञमान के रूप में प्रियंका जांगड़ा और संदीप जांगड़ा, अंजू कालड़ा और सुरेंद्र कालड़ा, उमा सेठी और बख्शी सेठी, बबीता गोयल और संजय गोयल, कौशल्या गुप्ता और हरिमोहन गुप्ता, वीना चावला और तिलक चावला, सुनीता शाह और संजय शाह, योगिता खुराना और प्रवीण खुराना, डॉ. स्मृति रेखा मिश्रा और डॉ. गतिकृष्ण पांडा भी उपस्थित रहे।
मंदिर में श्रीराम दरबार, शिव परिवार, लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण, जगन्नाथ, दुर्गा, शीतला माता, शिव पार्वती और गणेश, खाटू श्याम, गरुड़, सूर्य के साथ स्वामी गुरु चरण दास और स्वामी लक्ष्मण दास की प्रतिमाओं की भी प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इन प्रतिमाओं का 15 जनवरी तक रोज सुबह 9 बजे और दोपहर बाद 3 बजे पूजन होगा। 14 जनवरी को कलश यात्रा और नगर परिक्रमा होगी। प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। 16 जनवरी को हवन और भंडारा आयोजित होंगे।
वार्षिकोत्सव और प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ के अवसर पर गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता के साथ अशोक विज, डॉ. संदीप सेतिया, विजय जैन, अशोक धवन, सविता मदान, गुलशन गिरधर, रिंकू छाबड़ा, के.एल. पिपलानी, संजय अरोड़ा, रमन भाटिया, खुशहाल चंद, डॉ. जोगेंद्र मेहता, ललित अदलखा, ओ.पी. तनेजा, राजू चावला, बलदेव छाबड़ा, राजेंद्र गिरधर आदि भी मौजूद रहे।



